Thu. Mar 13th, 2025
भाभी जी ने कहा आँखे बंद करो नजर आएंगे केजरीवाल, भाजपा नेता बोले - 15 मिनट से आंखें बंद हैं, कोई नजर नहीं आ रहा - BJP leader Tajinder Bagga takes a jibe at CM Arvind Kejriwal’s wife Sunita Kejriwal - Delhi Liquor Scam Case - Ujjwal India Latest NewsBJP leader Tajinder Bagga takes a jibe at CM Arvind Kejriwal’s wife Sunita Kejriwal

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Sunita Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भूतिया फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ पूरी दिल्ली में घमासान मचा दिया है। इस स्क्रिप्ट पर अब भाजपा नेता सीएम केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आम जनता को सन्देश में यह कहा था कि अरविंद केजरीवाल का केवल शरीर जेल में बंद है लेकिन उनकी आत्मा बाहर भटक रही है। आँखे बंद करने पर वो सभी दिल्ली वासियों को महसूस होंगे।

इस पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने वीडियो जारी कर कहा कि भाभी जी झूठ बोल रहीं हैं। मैंने करीब 15 मिनट से अपनी आंखें बंद कर रखीं हैं लेकिन केजरीवाल जी नजर नहीं आ रहे।

क्या कहा था सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल यानी 26 मार्च को मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी, उनका शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है। दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को पत्र लिखकर कहा था कि लोगों के पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान किया जाए। बताइए उन्होंने क्या गलत किया। इस बात पर भी केंद्रीय सरकार ने दिल्ली के सीएम पर केस दर्ज कर दिया। क्या यह लोग दिल्ली की जनता को बर्बाद करना चाहते हैं। इस बात से अरविंद जी को बेहद पीड़ा हुई है।

सुनीता केजरीवाल ने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे एक बात और कही कि ईडी ने बीते दो सालों में ढाई सौ से ज्यादा रेड मारी है और वह लोग इस शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं। सभी पर रेड मारी गई, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट में बताएंगे कि इस शराब घोटाले का पैसा कहां है और उसका खुलासा करेंगे, उसका सबूत भी देंगे।

सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि अरविंद जी बहुत सच्चे, देशभक्त और साहसी व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन आत्मा सबके साथ है। आंखें बंद करो तो मुझे ही महसूस करोगे।

भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने क्या कहा?

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो पोस्ट कर कहा मैंने करीब 15 मिनट से अपनी आंखें बंद कर रखीं हैं लेकिन केजरीवाल जी नजर नहीं आ रहे। भाभी जी आपने तो कहा था कि आंखें बंद करके देखिए केजरीवाल जी नजर आ जाएंगे, लेकिन मुझे तो वो नजर आए नहीं। भाभी जी क्या आप झूठ बोल रही थीं। मुझे लगा वो नजर आएंगे और मैं उनसे सवाल पूछूंगा। केजरीवाल जी आपने तीन दिन में दो ऑर्डर पास किए और उन ऑर्डर्स के अंदर आपने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या हो गई है। जाकर देखो कहीं कोई दिक्कत न हो। दूसरे ऑर्डर में कहा, मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयों खत्म हो गईं हैं।

आगे बग्गा ने कहा कि केजरीवाल जी मैं आपको बधाई देना चाहता हूं कि जिस दिल्ली के मॉडल को आप पूरी दुनिया में बेस्ट बताते थे, हर जगह बेचते थे। उसे आपने दो दिन के अंदर एक्सपोज कर दिया। आपके जेल जाते ही पानी की भी कमी हो गई और दवाइयों की भी। नौ साल से ये कौन सा शासन था, जिसको आप बेचा करते थे। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर कमी हो भी गई तो आपके जल मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्या कर रहे हैं? क्या वो आपके आदेश का इंतजार कर रहे हैं कि आप आदेश देंगे और वो काम करेंगे। और अगर आप आदेश नहीं देंगे तो काम नहीं करेंगे।

बग्गा ने कहा कि जब भाभी जी ने कहा था कि आंखें बंद करने पर आप नजर आएंगे तो मैंने सोचा था आपसे ये सवाल करूंगा। मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं लेकिन आप नजर नहीं आ रहे हैं। आपने स्वयं केजरीवाल मॉडल को एक्सपोज कर दिया है।

यह भी पढ़ें