Ujjwal India

Latest News in Hindi

शराब घोटाले में के कविता को नहीं मिली जमानत, अदालत ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

No Bail Granted to Kavita in Delhi Liquor Scam Case; Court Orders Judicial Custody till 9th April - Ujjwal India Latest News

नई दिल्ली, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस की नेता के. कविता को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए 9 अप्रैल 2024 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान के कविता ने कहा, ‘यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है बल्कि पॉलिटिकल लॉन्ड्रिंग का मामला है। यह एक मनगढ़ंत और झूठा मामला है।’

बता दें, के. कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम के कविता को हैदराबाद से दिल्ली लेकर आई, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 23 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट ने रिमांड अवधि 26 मार्च तक बढ़ा दी थी। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने कविता को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था जहाँ घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित संलिप्तता के कारण अदालत ने उन्हें 9 अप्रैल तक जेल में रहने का आदेश दिया है।

ईडी ने दिया ये तर्क

प्रवर्तन निदेशालय ने राऊज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि रिमांड अवधि के दौरान के. कविता का बयान दर्ज किया गया, उनसे पूछताछ की और कई व्यक्तियों और डिजिटल रिकॉर्ड से उनका सामना कराया गया। सुनवाई के दौरान जज ने जाँच अधिकारी को निर्देश दिया कि वह आरोपित से आगे की पूछताछ और आमना-सामना देरी किए बिना कराएँ।

अदालत ने कविता की अपने पति, बेटे, भाई, बहन, भाभी तथा अपने निजी सहायक (पीए) सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने की अर्जी भी मंजूर कर ली। कविता ने घर का बना खाना खाने की अनुमति भी माँगी थी। एक अलग अर्जी में उन्होंने कहा था कि उनकी चिकित्सकीय स्थिति को देखते हुए इसकी इजाजत दी जाए।

के. कविता पर आरोप

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थीं। इस ग्रुप ने 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति के तहत शराब कारोबार के लाइसेंस के बदले में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। हालाँकि, यह नीति अब रद्द की जा चुकी है। दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक देशभर में 245 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है और सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिन्हा और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *