Ujjwal India

Latest News in Hindi

पाकिस्तानी खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत, इटली में पर्स चुराकर हुआ फरार

इस्लामाबाद, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। कंगाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत सामने आयी है। उसने इटली में अपनी महिला साथी खिलाड़ी के पर्स से पैसे चुराए और फिर इटली में ही कहीं फरार हो गया। पाकिस्तान अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को इसका खुलासा किया है। जोहेब रशीद नाम का आरोपी मुक्केबाज ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने इटली गया था।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पाकिस्तान बॉक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी कर्नल नासिर अहमद ने बताया कि यह घटना तब हुई जब महिला बॉक्सर लौरा इकराम ट्रेनिंग के लिए गई थीं। इसी दौरान पीछे से जोहैब राशिद ने रिसेप्शन से उनके कमरे की चाबियां लीं और पर्स में रखी विदेशी मुद्रा चुरा ली।
सेक्रेटरी कर्नल नासिर ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद जोहैब होटल से गायब हो गया। फिलहाल उसकी तलाश भी की जा रही है।

यह पाकिस्तान के लिए शर्मनाक
नासिर अहमद ने कहा, ‘जोहैब राशिद पांच सदस्यीय पाकिस्तानी टीम के साथ ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलने के लिए इटली पहुंचा था। मगर उसने जिस तरह का बर्ताव किया है, वह फेडरेशन और देश के लिए शर्मनाक है। बता दें कि जोहैब राशिद को पाकिस्तानी बॉक्सिंग का उभरता हुआ स्टार माना जा रहा था। उसने पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *