Ujjwal India

Latest News in Hindi

पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर फिदायीन हमला, 6 की मौत

Suicide Attack in Pakistan: पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों की गाड़ी पर फिदायीन हमला, 6 की मौत - Suicide Bombing Kills 5 Chinese Citizens in Pakistan

इस्लामाबाद, उज्जवल इण्डिया न्यूज़ डेस्क। Suicide Attack in Pakistan: पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यहां खैबर पख्तूनख्वा में एक आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिकों समेत छह लोगों की जान चली गई। बताया गया कि हमलावर ने उनके काफिले को निशाना बनाया। घटना उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के शांगला जिले के बेशम इलाके में हुई। हमले में कई अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं।

इस तरह दिया हमले को अंजाम

पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया डॉन के अनुसार, गाड़ी में चीनी इंजीनियर बैठे हुए थे, ये सभी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में जा रहे थे जहाँ एक बाँध बनाने के काम चल रहा था और वहीं चीनी इंजीनियरों ने अपना शिविर बनाया हुआ था। हमलावर ने कथित रूप से चीनी नागरिकों की कार में टक्कर में मारी थी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में विस्फोट हुआ जिससे चीनी नागरिकों की कार खाई में जा गिरी।

पुलिस का बयान आया सामने

इस संबंध में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया, “हमले में पाँच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।” पुलिस का कहना है कि उन्होंने शवों को अस्पतालों में पहुँचा दिया है। मामले की जाँच हो रही है कि आखिर ये फिदायीन हमलावर आए कहाँ से और कैसे उन्होंने ये हमला किया। अभी तक यही पता चला है कि विस्फोट के बाद गाड़ी खाईं में गिर गई और उसमें आग लग गई।

BLA के निशाने पर चीनी नागरिक

आपको बता दें, पाकिस्तान में यह हमला नौसैनिक हवाई अड्डे पर हमले के कुछ घंटों बाद हुआ। दोनों हमलों में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान में दशकों से स्थानीय आबादी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रही है, लेकिन बावजूद इसके चीन ने यहां भारी मात्रा में निवेश कर रखा है। मसलन, चीन पाकिस्तान से अपने देश तक एक इकोनॉमिक कॉरिडोर बना रहा है, जिसमें ग्वादर पोर्ट समेत आसपास के इलाके का विकास किया जाना है। बलूचिस्तान का एक बड़ा हिस्सा इसी CPEC प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाके विरोध करते हैं और आए दिन हमलो को अंजाम देते हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *